Maharana Raj Singh जन्म एवं परिवार परिचय -

Maharana Raj Singh मेवाड़ के परम प्रतापी शासक थे। Maharana Raj Singh एक वीर, प्रजापालक, एवं दानी शासक थे। इन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के हिन्दू धर्म विरोधी गतिविधियों का खुल कर विरोध किया था। Maharana Raj Singh के जन्म एवं परिवार सम्बंधित जानकारी आज हम आपको इस article में उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।



जन्म एवं राज्याभिषेक - 

Maharana Raj Singh का जन्म 24 सितंबर 1629 को हुआ था। Maharana Raj Singh जी अपने पूर्वज Maharana pratap के भाँती ही वीर एवं देशभक्त थे। 

Maharana Raj Singh का राज्याभिषेक जब हुआ तब उनकी आयु मात्र 23 वर्ष थी। उनका राज्याभिषेक 1652 में उनके पिता के देहांत के बाद हुआ था। Maharana Raj Singh की का राज्याभिषेक महाराणा उदयसिंह द्वारा निर्मित नौचौकी महल में हुआ था। ऊंदरी गांव के भील मुखिया ने अपना अंगूठा चीरकर Maharana raj singh का राजतिलक किया था।

Maharana Raj Singh




     4 फरवरी 1653 ई. Maharana Raj Singh के राज्याभिषेक का उत्सव मनाया गया था। इस अवसर पर राणा जी ने चाँदी का तुलादान किया था। इसी वर्ष Maharana Raj Singh ने अपनी बहन का विवाह बीकानेर के राजा कर्णसिंह राठौड़ के पुत्र से करवा दिया था। 

1653 ई. मार्च में Maharana Raj Singh ने अपने Maharana बनने की ख़बर कल्याण झाला के द्वारा शाहजहां तक पहुंचाई mugal badshah शाहजहाँ ने Maharana Raj Singh के लिए 5000 जात व 5000 सवार के मनसब का संदेश व टीका दस्तूर के सामान सहित कल्याण झाला व नरदमन गौड़ को Maharana Raj Singh के पास भेजा।

परिवार परिचय - 

Maharana Raj Singh के पिता का नाम Maharana Jagat singh जी एवं उनकी माता का नाम महारानी मेडतणीजी थी।

Maharana Raj Singh जी की रानियों के नाम - 

(1) महारानी हाड़ी कुंवराबाई 

(2) रानी भटियाणी कृष्णकंवर 

(3) रानी राठौड़ आनंद कंवर 

(4) रानी झाली केसर कंवर 

(5) रानी पंवार सदा कंवर 

(6) रानी झाली रूप कंवर 

(7) रानी वीरपुरी दुर्गावती 

(8 ) रानी चौहान जगीस कंवर 

(9) रानी पंवार बदन कंवर 

(10) रानी चौहान रतन कंवर 

(11) रानी झाली पैप कंवर 

(12) रानी झाली रतन कंवर 

(13) रानी पंवार आस कंवर 

(14) रानी खीचण सूरज कंवर 

(15) रानी राठौड़ हर कंवर

(16) रानी राठौड़ चारूमति बाई (औरंगजेब जिनसे विवाह करना चाहता था पर Maharana Raj Singh जी ने इनसे विवाह कर इनकी रक्षा की ) 

(17) रानी पंवार रामरसदे कंवर 

(18) रानी भटियाणी चंद्रमति बाई 

Maharana Raj Singh जी के 9 पुत्रों के नाम 

(1) महाराणा जयसिंह ( यह आगे चलकर मेवाड़ के Maharana बने ) 

(2) कुँवर भीमसिंह

(3) कुँवर इंद्रसिंह 

(4) कुँवर गज सिंह जी 

(5) कुँवर सुल्तानसिंह 

(6) कुँवर सरदार सिंह 

(7) कुँवर बहादुरसिंह

(8 ) कुँवर सूरतसिंह

(9) कुँवर तख्तसिंह

एक पुत्री 

अजब कंवर बाई

आशा है आपको Maharana Raj Singh जन्म एवं परिवार परिचय का वर्णन पसंद आया होगा। इसके संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे comment में अवश्य बताये।

Previous Post
Next Post
Related Posts